मथुराः शराब की दुकान में हुई चोरी

  • 4 years ago
मथुरा कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए पूरे देश को लॉक डाउन के जरिए बंद कर दिया गया है। साथ ही साथ शहर में सरकारी कार्यालय और बाजार को भी बंद कर दिया गया है। इसके चलते पुलिस प्रशासन गली-गली और चप्पे-चप्पे पर घूम रही है। ताकि कोई घर से बाहर न निकल सके।बावजूद इसके भी अज्ञात चोरों ने बीती रात शराब की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए उसकी क्षत काट डाली और लाखों की शराब उड़ा ले गए। अब सवाल ये उठता है कि आखिर चोरों ने शराब की दुकान को निशाना क्यों बनाया। लॉक डाउन के बाद चोर शराब की इच्छा को ना दवा पाए हों। इस चोरी कांड में पुलिस की दस्त में भारी चूक दिखाई दे रही है। देखने वाली बात यह है कि जब सभी लोग घरों में है। तो फिर चोरी की घटना कैसे हो गई। मथुरा पुलिस विवादों के घेरे में तो लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन लोग डॉन के बाद इस प्रकार की घटना को अंजाम देना पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है।

Recommended