मथुरा: संस्था बांट रहीं है खाने के हजारों पैकेट, ताकि कोई भूखा न रह जाए
  • 4 years ago
मथुरा के नेशनल हाईवे पर दिल्ली और हरियाणा से गुजरते हजारों भूखे लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आया है। मथुरा का जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था जो कि भूख और असहाय पलायन करते मजदूरों वाह जरूरतमंदों की भूख मिटाने की व्यवस्था करते हुए अपने भोजन प्रसाद वितरण का दायरा बढ़ा दिया है और रिफाइनरी जय गुरुदेव छटीकरा से आ गए वृंदावन के साथ-साथ कई जगह पर मिलने वाले गरीब असहाय साधु महात्माओं के साथ-साथ मजदूरों को भोजन कराने का कार्य कर रहा है। वहीं इस दौरान जय गुरुदेव आश्रम में बनने वाले भंडारे मैं प्रतिदिन 5000 से अधिक खाने के पैकेट इन लोगों के लिए बांटने का काम किया जा रहा है और यह भोजन प्रसाद वितरण करने का सिलसिला तब तक चलेगा, जब तक लव डाउन समाप्त नहीं हो जाता। इसके साथ ही शहर की गलियों और मोहल्लों में के साथ कॉलोनियों में भी घूम घूम कर वह भूख और अन्य परेशानियों से जूझने वाले लोगों के लिए भी भोजन पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।
Recommended