बाराबंकी: समाजसेवियों ने तैयार किए राशन किट, आवश्यक व्यक्तियों तक पहुंचेगी मदद

  • 4 years ago
बाराबंकी में कोरोना अलर्ट को लेकर समाजसेवियों ने अपने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। जहां समाजसेवी शहर के गरीब व बेरोजगार परिवारों के लिए राहत किट के थैले तैयार कर रहें हैं। यह पैकेट प्रशासन द्वारा वित​रित किये जाएंगे। इससे आवश्यकता व्यक्तियों की मदद होगी। इस किट में है प्याज, चाय पत्ती, सरसो का तेल, नमक, सब्जी मसाला पैकेट, 1 किलो दाल, 2 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो चीनी के साथ, 3 किलो आलू शामिल हैं। समाजसेवियों की इस दरियादिली की चर्चा अब पूरे क्षेत्र में बन गई हैं।

Recommended