Motivational Story In Hindi - समय से पहले और नसीब से ज्यादा ना कभी किसी को मिला है और ना ही मिलेगा

  • 4 years ago
Motivational Story In Hindi जो आपकी सोच बदल देगी

मित्रों, समय से पहले और नसीब से ज्यादा ना कभी किसी को मिला है और ना ही मिलेगा| हर काम अपने वक्त पर ही होता है| वक्त आने पर ही बीज से पौधा अंकुरित होता है, वक्त के साथ ही पेड़ बड़ा होता है, वक्त आने पर ही पेड़ पर फल लगेगा| तो दोस्तों जिंदगी में मेहनत करते रहो जब वक्त आएगा तो आपको फल जरूर मिलेगा|

Recommended