Coronavirus : Rahul Gandhi ने PM Modi को लिखा letter,दिए ये सुझाव | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Amid the growing outbreak of Corona virus in the country, former Congress President Rahul Gandhi has written a letter to Prime Minister Narendra Modi. In the letter, Rahul has suggested to PM Modi that we stand with the government to fight and overcome this corona-like challenge. However, Rahul Gandhi had earlier accused the government of being responsible for the horrific situation during the lockdown to prevent the spread of corona virus to workers and poor on their way home.

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में राहुल ने पीएम मोदी को सुझाव देते हुए कहा है कि इस कोरोना जैसी चुनौती से लड़ने और उस पर काबू पाने में हम सरकार के साथ खड़े हैं। हालांकि इससे पहले राहुल गांधी ने कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान मजदूरों एवं गरीबों के अपने घरों के लिए पैदल निकलने को लेकर आरोप लगाया था कि इस भयावह स्थिति के लिए सरकार जिम्मेदार है।

#Coronavirus #RahulGandhi #PMModi

Recommended