Sachin Tendulkar, Gilchrist, 3 Batsman Who got out most times in Nervous Nineties|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Every Batsman who plays cricket wants to hit centuries and win matches for his team. He tries his best to protect his wicket and play a longer innings for his team. When a batsman nears a century he has butterflies in his tummy and wants to get to his century without losing his wicket. In order to get that landmark of three figures batsman struggle to cope up with pressure and end up losing their wicket. Here are three batsman who got out in Nervous Nineties for most of the times.

आउट होना किसी बल्लेबाज को पसंद नहीं होता है. हर बल्लेबाज चाहता है कि वो टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाए। अपनी टीम के लिए शतक लगाए। लेकिन, कुछ मौकों पर बल्लेबाज अनलकी भी रह जाते हैं. शतक जड़ने से चूक जाते हैं. नर्वस नाइंटीज में आउट होना और भी ज्यादा दुखदाई होता है. इससे खिलाड़ी को बहुत ज्यादा निराशा होती है. इसी सिलसिले में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जो नर्वस नाइंटीज में सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं. इस लिस्ट में बिना किसी दोराय के पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड 17 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं.

#SachinTendulkar #AdamGilchrist #NathanAstle
Recommended