शामली: दिल्ली से पैदल चलकर दर्जनों मजदूर पहुंचे शहर
  • 4 years ago
भारत सहित पूरे विश्व के सभी देशों में कोरोना के कहर के चलते आकार मचा हुआ है, जिसके चलते रोजाना कई मौतें भी हो रही हैं। वहीं भारत में भी कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए पूरे भारत को लॉक डाउन कर दिया गया है। जिसको लेकर के उद्योग कारखाने, दुकानें, रिक्शा आदि के मजदूरी बंद होने से लाखों मजदूरों का पलायन यूपी बिहार समेत कई प्रदेशों में अपने अपने गांवों में हो रहा है। स्थिति इतनी बदतर है कि इन मजदूरों को हजारों किलोमीटर भूखे रहकर पैदल चलना पड़ रहा है। शनिवार को जनपद शामली के कांधला कस्बे में भी दर्जनों मजदूर दिल्ली से चलकर भूखे प्यासे दिखाई दिए। जब मीडियाकर्मी ने दिल्ली से चलकर आए दर्जनों मजदूरों से पूछताछ की तो मजदूरों ने बताया कि दिल्ली में उनके कामकाज ठप हो चुके हैं और खाने के लाले पड़े हुए हैं। जिसके चलते उन्हें मजबूरन दिल्ली से पलायन करना पड़ा। इस दौरान मजदूरों ने बताया कि रास्ते में उन्हें सफर करने के लिए कोई भी वाहन नहीं मिला और कहीं भी उनकी पुलिस द्वारा चेकिंग नहीं हुई। शामली में पहुंचे दर्जनों मजदूरों को देखकर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह व कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी मजदूरों को पहले खाने का बंदोबस्त कराया। इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह ने अपने निजी वाहन से सभी मजदूरों को उनके आवगमन तक पहुंचाया।
Recommended