Wimbledon 2010, John Isner vs Nicolas Mahut : Longest Match in Tennis History|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Tennis is one of the best sports of all time, and one factor which adds to its greatness is that there is no time limit on a match. A match has to be won for it to finish, and this has resulted in some incredibly long matches which will shock you beyond belief. John Isner defeated Nicolas Mahut in the 5th set of their first-round encounter 70-68! This was prior to Wimbledon implementing the 24 game limit in the 5th set, and eventually leading to a tiebreak.

टेनिस मैच आमतौर पर 2 या तीन घंटे तक चलता है. हाँ, अगर रोजर फेडरर या जोकोविच या नडाल के बीच मुकाबला चल रहा हो तो फिर पांच घंटे तक भी जा सकता है. ये खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि आखिर मैच किन दो खिलाड़ियों के बीच खेला जा रहा है. अब अगर फेडरर का किसी निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ी के साथ मैच हो तो ज्यादा लंबा नहीं खींचने वाला. लेकिन, क्या आपको पता है एक टेनिस मैच न चार घंटे, न पांच घंटे और न छह घंटे बल्कि पूरे 3 दिन तक तक चला था. यानी मैच का परिणाम तीसरे दिन आया था. आपको ये सुनकर हैरानी जरूर हो रही होगी क्योंकि टेनिस मैच कितना भी लम्बा क्यों न हो? एक दिन से ज्यादा जा ही नहीं सकता है.

#JohnIsner #NicolasMahut #Wimbledon
Recommended