कलेक्टर के निर्देश पर क्षेत्रवार छात्रों को मिल रही घर जाने की अनुमति

  • 4 years ago
कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच इंदौर में फंसे सैकड़ों छात्रों को अपने घर जाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दिया जाना शुरू कर दिया गया है। इंदौर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हिसाब से छात्रों को एसडीएम द्वारा अनुमति दी जा रही है। प्रशासन द्वारा मिल रही अनुमति हासिल करने के लिए सिर्फ भवर कुआं थाना क्षेत्र पर ही लगभग 400 से ज्यादा छात्र पहुंच चुके हैं, जिन्हें एसडीएम और तहसीलदार घर जाने की अनुमति लिखित में दे रहे हैं। गौरतलब है कि एजुकेशन हब कहलाने वाले इंदौर शहर में प्रदेश के कई हिस्सों से हजारों छात्र पढ़ाई के लिए पहुंचे हैं, जिन्हें लॉक डाउन की वजह से हॉस्टलों में ही रहना पड़ रहा था। लगातार यह छात्र प्रशासन से घर जाने की अनुमति मांग रहे थे, जिस पर कलेक्टर ने क्षेत्रवार इन छात्रों को घर जाने की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं।

Recommended