Lockdown का असर Namaz Prayers पर भी, Jama Masjid में भी पहुंचे कम लोग | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The number of corona virus patients in India is increasing everyday. The number of people suffering from corona in the country has crossed 700. Meanwhile, to deal with this, Prime Minister Narendra Modi has announced a 21-day lockdown, today is the third day. There was a lockdown in mosques during Zuma Namaz, people offered prayers in homes. Shahi Imam of Jama Masjid, Delhi, Sayyid Ahmad Bukhari has appealed to people to offer prayers in homes.

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है. इस बीच इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज तीसरा दिन है. जुमा नमाज के दौरान मस्जिदों में लॉकडाउन रहा, लोगों ने घरों में नमाज अता की.. दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सयैद अहमद बुखारी ने लोगों से घरो में नमाज अता करने की अपील की है.

#Coronavirus #Lockdown #Mosques

Recommended