What is Knuckleball in Cricket, How to bowl a Knuckleball? | Zaheer Khan | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Knuckleball is a bowling technique that's basically adopted in cricket from baseball.A knuckle ball is kind of a mis-nomer. It isn't thrown with the knuckles, but with the fingernails. This removes all spin from the ball. While delivering the ball you need to make sure to maintain almost the same arm speed that you bowl the stock ball with, in order to deceive the batsman (deceiving the batsman is what the game is all about for a bowler). Zaheer Khan was the first bowler to bowl a knuckleball in cricket.

टी20 फॉर्मेट, क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट. इस फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ बचता नहीं है. हाँ, शुरूआती ओवरों में थोड़ी बहुत स्विंग मिल जाती है. तो बढ़िया है वरना खूब मार पड़ती है. वैसे भी सफ़ेद गेंद बहुत कम ही स्विंग और सीम करती है लाल गेंद की तुलना में. ऐसे गेंदबाज आखिर क्या करें? यॉर्कर एकमात्र सहारा बना जाता है. लेकिन, हर कोई यॉर्कर नहीं फेंक सकता है जब तक आप बुमराह या मलिंगा या मिचेल स्टार्क न हो. ऐसे में इन दिनों क्रिकेट में गेंदबाजों के पास मुख्य हथियार के रूप में नकल बॉल है. जी हाँ, नकल बॉल. लेकिन, इसे भी फेंकने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है.

#ZaheerKhan #Knuckleball #BhuvneshwarKumar

Recommended