Chaitra Navratri 2020 : कठिन समय में चैत्र नवरात्रि पर व्रत ना रखकर करें ये 5 काम, बरसेगी कृपा

  • 4 years ago
Today is the first day of Chaitra Navratri. Today, Shailputri, the first form of Maa Durga, is worshiped. It is believed that Shailputri Parvatraj is the daughter of Himalaya. Shailputri worship is a special moment in Navratri. Today, apart from worshiping, many devotees keep fast for nine days, but this time, keeping fast with duly worshiping in Chaitra Navratri is considered a risk.In such a situation, not eating anything during the fast is not good for your health at all. In such a situation, if you can do many such things to please Maa Durga, which in mythological beliefs, it is said to give fruits equal to the fast.

आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है। आज मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री का पूजन किया जाता है। मान्य ता है कि शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की बेटी हैं। नवरात्रि में शैलपुत्री पूजन का विशेष महत्वर है। आज पूजन के अलावा कई भक्त नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं लेकिन इस बार चैत्र नवरात्रों में विधिवत पूजन के साथ व्रत रखना एक जोखिम ही माना जा रहा है। ऐसे में व्रत के दौरान कुछ न खाना आपकी सेहत के लिए लिहाज से बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। ऐसे में अगर आप मां दुर्गा प्रसन्न करने के लिए ऐसे कई काम कर सकते हैं, जिन्हें पौराणिक मान्यताओं में व्रत के बराबर फल देने वाला ही बताया गया है।

#ChaitraNavratri2020 #ChaitraNavratriLatest #Shailputri

Recommended