India & Bangladesh's first ever pink ball test creates record in terms of Viewership|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The first-ever pink ball Test in the country between India and Bangladesh last November was viewed by 43 million people and clocked 2 billion viewing minutes -- which was also the highest viewership for a first day of any Test match played over 2018-19, the BARC has said. After Sourav Ganguly became the BCCI President, he ensured India take up the pink ball challenge after initial resistance when the team refused to play a D/N contest in Australia.

भारत में पहली बार पिछले साल पिंक बॉल टेस्ट मैच का आयोजन किया गया. जब बांग्लादेश और भारत की टीमें आमने-सामने हुई. कोलकाता में हुए इस डे नाईट टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की. तीन दिन में ही मैच खत्म हो गया था. भारत ने मेहमान टीम बांग्लादेश को 46 रन और एक पारी से हराया था और सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी. लेकिन, इस मैच में दर्शक खूब जुटे थे. इस डे नाईट टेस्ट मैचों में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हुए थे. अब पिंक बॉल टेस्ट मैच से जुड़ी एक खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, टीवी जगत के व्यूवरशिप के आंकड़े जुटाने वाली संस्था बार्क के मुताबिक, इस टेस्ट मैच को 43 मिलियन लोगों ने देखा है.

#TeamIndia #PinkBall #TestCricket
Recommended