COVID-19: Shaheen Bagh में टिकी हैं दादियां, लेकिन ऐहतियात के साथ | Quint Hindi
  • 4 years ago
दिल्ली के शाहीन बाग धरनास्थल के पास 22 मार्च की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल बम फेंक दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में इस धरनास्थल पर शाहीन बाग की महिलाएं तीन महीने से ज्यादा समय से धरना दे रही हैं.

देशभर में रविवार को जनता कर्फ्यू जारी है, वहीं शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही महिलाओं का कहना है कि वे अपनी मांगे पूरी होने तक किसी भी हालत में धरने से नहीं उठेंगी. उन्होंने कहा कि वो जनता कर्फ्यू का हिस्सा नहीं हैं लेकिन प्रदर्शन जारी रहेगा. एहतियात के तौर पर शाहीन बाग में 4-5 महिलाएं ही प्रदर्शन में हिस्सा ले रहीं हैं और बाकी महिलाओं ने अपना प्रदर्शन दर्ज करने के लिए तख्तियां और अपनी चप्पल प्रदर्शन स्थल पर छोड़ी हैं.
Recommended