कोरोना वायरस से बड़ा जातिवाद और पूंजीवाद का वायरस: चन्द्रशेखर आजाद

  • 4 years ago
कोरोना वायरस को लेकर तमाम राज्य सरकारों ने सख्त क़दम उठाए हैं। वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्कूल, कॉलेज से लेकर सिनेमाघरों और दफ्तरों को भी बंद कर दिया गया है। दूसरी तरफ नागरिकता क़ानून और एनआरसी के ख़िलाफ़ देश के अलग-अलग हिस्सों में धरना और विरोध प्रदर्शन जारी है। औरतों का कहना है कि उन्हें कोरोना वायरस से ख़ौफ़ नहीं, उनका धरना जारी रहेगा।

गोन्यूज़ से बात-चीत में आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि कोरोना वायरस से बड़ा जातिवाद और पूंजीवाद का वायरस है जो बहुत लंबे समय से है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के पास मौका है कि वो सीएए-एनआरसी-एनपीआर को वापस लें और प्रदर्शनकारियों को रिलीफ दें। देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा ने चन्द्रशेखर आजाद से बात की। 

Recommended