अयोध्या: अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
  • 4 years ago
अयोध्या जिले में नगर पंचायत बीकापुर बाजार में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुल्डोजर चला। व्यवसाइयों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कोरोनावायरस अभियान के कारण 6 अप्रैल तक स्थगित हुआ। अतिक्रमणकरियो को बार-बार नोटिस तथा चेतावनी देने के बाद भी अतिक्रमण ना हटाए जाने पर तहसील प्रशासन ने पुलिस की मदद से बीकापुर बाजार में फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दिया। सीओ कार्यालय से मुख्य बाजार में डाकघर तक दोनों और फुटपाथों पर लगाई गई दुकानें हटवाई गई। प्रशासन के ध्वस्तीकरण कार्रवाई से अतिक्रमणकारी व्यापारियों में खलबली मची रही। ब्लॉक रोड पर अतिक्रमण हटाए जाने पर दबाव के चलते नगर पंचायत की पाइप फूटी सड़कों पर बिखरा पानी हाईकोर्ट इलाहाबाद में पारित आदेश में 18 मार्च समस्त ध्वस्तीकरण, वसूली,आदि कार्यवाही कोरोनावायरस के कारण 6 अप्रैल तक स्थागित किए जाने का आदेश दिखाए जाने पर उप जिला अधिकारी जयंत कुमार ने कहा हटाए जाने की नोटिस के बाद विलंब से दिखाया जा रहा आदेश। स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही शुरू करने के बाद अधिवक्ता धमेंद्र कुमार पांडेय, दिनेश कुमार पाण्डेय ने एसडीएम जयेंद्र कुमार को हाईकोर्ट के आदेश की प्रति दिखाई। हाइवे मार्ग के दोनों तरफ हुए अतिक्रमण के बारे में दुकानदारों/अतिक्रमणकारी को तहसीलदार ने आगाह किया कि समय अवधि के अंदर अतिक्रमण लोग स्वयं हटा ले, वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Recommended