Madhya Pradesh: Kamal Nath का इस्तीफा, Congress की मेहनत पर फिरा पानी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Asserting that he would stick to his political values and principles of 40 years, Chief Minister of Madhya Pradesh Kamal Nath on March 20 decided to tender his resignation to Governor Lalji Tandon.“I will continue to stick to my values. This is my strength,” he told reporters at his official residence here, ahead of the floor test scheduled in the afternoon, in the presence of Ministers on the dais. “I will continue to struggle, along with each member of the Congress family, in people’s interest.”

लाख कोशिशों के बावजूद 15 साल बाद सत्ता में आई कमलनाथ की सरकार 15 महीने ही चल पाई..और आज मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया...और कमलनाथ को कुर्सी से इस्तीफा देना पड़ा... सिंधिया ने कांग्रेस से ऐसा बदल लिया कि कांग्रेस को मध्यप्रदेश से हाथ धोना पड़ा.. सिंधिया के एक एक्शन से कांग्रेस के 22 विधायक बागी हो गए... और सरकार अल्पमत में आ गई..जिसके बाद बीजेपी ने कमलनाथ को सत्ता से हटाने का दंभ भर लिया...और सिंधिया के साथ मिलकर कमलनाथ और कांग्रेस का मध्यप्रदेश से सफाया कर दिया... यूं तो कमलनाथ और कांग्रेस को बचाने के लिए के लिए कई नेताओं ने सिर से लेकर एड़ी तक का जोर लगाया... लेकिन कामयाब नहीं हुए... जब सिंधिया के साथ कांग्रेस के 22 विधायक बागी हुए तो बीजेपी ने उन विधायक को बचाने के लिए कर्नाटक के बेंगलुरु में एक होटल में ठहरा दिया... जिसके बाद कमलनाथ ने बीजेपी पर विधायकों को बंद बनाने का आरोप लगाया... मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी....दिग्विजय सिंह के साथ विधायक केपी सिंह कांग्रेस के 16 बागी विधायकों की घर वापसी के लिए बेंगलुरू पहुंचे..लेकिन उन्हें यहां पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद दिग्विजय सिंह, डीके शिवकुमार समेत अन्य कांग्रेस नेता वहां पर ही धरने पर बैठ गए. बाद में दिग्विजय को हिरासत में भी ले लिया गया, जिसके बाद भूख हड़ताल शुरू कर दी.. लेकिन ये सारा पैंतरा कांग्रेस का काम नहीं आया...और पहले 6 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर किए गए.. और फिर बाकी 16 विधायकों के भी इस्तीफे मंजूर हो गए... फिर क्या कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई...और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई.. जिसके बाद आज कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे का भी ऐलान कर दिया...और अब फिर चौथी बार मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार बनने जा रही है....

#Madhya Pradesh #KamalNath #ShivrajSingh
Recommended