घर में है Isolate तो ऐसे फरमा सकते है इश्क । Online Dating । Boldsky
  • 4 years ago
The corona virus which disrupts normal life is also having an impact on the love life of the youth. But in the meantime, two students of Yale have also found a way to avoid it. Patrija Gosarka told his friend Ileana Valdez that they should create a Zoom dating website, after a few hours of effort, they created an app called 'Love over Zoom', reported Elite Daily. In this app, college students can do dating on video chat. Work started on this idea at midnight on March 12 and by March 13, more than 2200 students had signed on.

आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर देने वाले कोरोना वायरस का प्रभाव युवाओं की लव लाइफ पर भी पड़ रहा है। मगर इस बीच Yale के दो छात्रों ने इससे बचने का तरीका भी खोज निकाला है। इलीट डेली की खबर के मुताबिक पैट्रिजा गोसरका ने अपनी दोस्त इलियाना वाल्डेज से कहा कि इन्हें ज़ूम डेटिंग वेबसाइट बनानी चाहिए।कुछ घंटों के प्रयास के बाद इन्होंने 'लव ओवर ज़ूम' नाम का एप तैयार किया। इस एप में कॉलेज के छात्र वीडियो चैट पर डेटिंग कर सकते हैं। 12 मार्च की आधी रात को इस आईडिया पर काम शुरू किया गया और 13 मार्च तक इसमें 2200 से भी अधिक स्टूडेंट्स साइन इन कर चुके थे।

#OnlineDating #BlindDating
Recommended