Sonam Kapoor का Isolation के दौरान Mother In Law के साथ VIRAL VIDEO | Boldsky

  • 4 years ago
Actress Sonam Kapoor Ahuja and husband Anand Ahuja returned to India from London on Tuesday. The actress shared on social media that they have self-quarantined themselves for 14 days due to the ongoing Coronavirus outbreak. Her husband Anand shared a video recently wherein Sonam has found a unique way to talk to her mother-in-law Priya Ahuja to avoid the risk. In the video, Sonam can be seen standing at the window of the first floor of their home and talking to her mom, who is on the ground floor.

सामने आए वीडियो में सोनम कपूर अपने आइसोलेशन से शीशे की दूसरी तरफ खड़ी अपनी सासू मां प्रिया आहूजा से हाथ हिलाते हुए इशारों ही इशारों में बातें करती दिख रही हैं। वहीं उनकी सास भी उन्हें उसी अंदाज में जवाब देती नजर आ रही हैं। सास और बहू की यह फिल्मी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। गौरतलब है कि सोनम बुधवार को ही पति आनंद आहूजा के साथ लंदन से लौटी हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। उनकी मास्क लगाए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं अपने पति के साथ भारत जा रही हूं। घर पहुंचने के लिए अब और सब्र नहीं हो रहा है। सभी को ढेर सारा प्यार।' लंदन से लौटने के बाद उनके परिवार ने उन्हें आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है ताकि परिवार के दूसरे लोग सुरक्षित रहें।

#SonamKapoorIsolationVideo #SonamKapoorMotherInLaw #SonamKapoorLatest

Recommended