मध्य प्रदेश मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कल शाम पांच बजे तक हो फ्लोर टेस्ट
  • 4 years ago
मध्य प्रदेश में 18 महीने से चल रही कमलनाथ की सरकार बचेगी या गिर जाएगी, इसका फैसला कल शाम पांच बजे तक हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन चली सुनवाई के बाद आदेश दिया है कि फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया कल शाम पांच बजे तक पूरी हो जानी चाहिए.

मध्य प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी थी कि उनके विधायकों को बंधक बनाकर बंगलुरू में रखा गया है और ऐसी सूरत में फ्लोर टेस्ट मुमकिन नहीं है. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक और मध्य प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिया कि अगर विधायक फ्लोर टेस्ट में शामिल होना चाहें तो उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाए. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में और क्या-क्या कहा, हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय बता रहे हैं।
Recommended