शामली: कोरोना से बचाव के लिए शिक्षकों ने किया यज्ञ
  • 4 years ago
शामली में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरस्वती शिशु मंदिर में हवन—यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन—यज्ञ में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आहूति डालकर ईश्वर से कोरोना वायरस के प्रकोप से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। कोरोना वायरस के प्रकोप को शांत करने के लिए जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग सर्तकता बरत रहा है, वहीं देश की सरकार भी इसे गंभीरता से लेते हुए विशेष इंतजामातों में जुटी हुई है। इसके साथ-साथ अब लोग देश की संस्कृति के अनुसार बीमारियों के प्रकोप को शांत करने के लिए वैदिक रीति-रिवाजों का पालन करते नजर आ रहे हैं। प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि यज्ञ का महत्व पुराणों के साथ—साथ वैदिक संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। कई बार ऐसे मामले भी पेश आ चुके हैं, जोकि यज्ञ के महत्व को पूरी दुनिया के सामने रख चुके हैं।
Recommended