Some of Interesting records in IPL History that will blow your mind | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Following the massive Coronavirus pandemic, All IPL teams suspended their training camp for the upcoming Indian Premier League (IPL 2020) season until further notice. While the overseas players are already travelling back home. However, updates will come soon about the happening of IPL 2020. It's been 12 edition of world's biggest cricket league and many records created during this year. Here are some of interesting records that is scripted in IPL history.

आईपीएल में अब तक 12 सीजन खेला जा चुका है. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा चार बार खिताब अपने नाम किया है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन दफा ट्रॉफी जीती. रोहित शर्मा और एमएस धोनी सबसे सफल कप्तान हैं. बीते 12 सालों में आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे भी. लेकिन, कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बने हैं, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. आइये हम आपको बताते हैं आईपीएल इतिहास के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स और मुकाम के बारे में जो खिलाड़ियों ने अचीव किया. 386 ओवर आईपीएल में फेंकने के बाद पीयूष चावला ने पहली बार कोई नो बॉल फेंका था. ये रिकॉर्ड पियूष चावला का आज भी कायम है. पियूष चावला ने साल 2016 के आईपीएल सीजन में दिल्ली के खिलाफ एक नो बॉल फेंक दिया था.

#PiyushChawla #MSDhoni #RohitSharma #IPL2020

Recommended