आगरा: तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को रौंदा, मां-बच्ची की दर्दनाक मौत
  • 4 years ago
आगरा: जिले में हाल ही में हुआ एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। जिसमें पत्नी और अपनी एक साल की मासूम बच्ची के साथ ससुराल घूमने जा रहे स्कूटी सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला और एक साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुये महिला और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये। ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेते हुये मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बतादे जनपद अलीगढ के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव नगला जाट के रहने वाला विकाश अपनी 26 वर्षीय पत्नी शशी और 1 वर्षीय बेटी पलक के साथ स्कूटी पर सवार होकर जलेसर अपनी ससुराल घूमने का था। जैसे ही विकाश हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाडपुर पंहुचा तो सामने से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने विकाश की स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार विकाश की पत्नी शशी और पलक ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वंही विकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पंहुचे दोनों परिवारों के लोगो में शवों को देखकर कोहराम मंच गया। थाना पुलिस ने घायल विकाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुये शशी और पलक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेते हुये मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।
Recommended