झाँसीः डीएम के आदेशों को रहा ताक पर खोले गए स्कूल

  • 4 years ago
जहां कोरोनावायरस को लेकर प्रदेश सरकार शिक्षा निदेशालय से आठवीं तक के विद्यालय यहां तक कि इंटर कॉलेज भी पूर्णता बंद करने के निर्देश दिए हैं वहीं सिर्फ बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न कराई जा सकती है। इसके बावजूद भी खुलेआम झाँसी के मोठ में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शिक्षा निदेशालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं, ऐसे में नन्हे-मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। झाँसी के ग्राम बचावली में बीते दिनों कोरोना वायरस के एक मरीज में लक्षण पाये जाने पर पूरे झाँसी में हड़कंप मच गया था, शिक्षा निदेशालय व राज्य सरकार के निर्देश पर 14 मार्च से 22 मार्च तक पूर्णतः विद्यालय बंद करने के निर्देश हैं लेकिन इसके बावजूद भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

Recommended