धार: कोरोना महामारी के मद्देनजर विदेशी पर्यटकों का चेकअप
  • 4 years ago
भारत में भी कोरोना के लगभग 100 मरीजो की पुष्टि हो चुकी है। जिसके चलते प्रशासन द्वारा देश भर में अलर्ट घोषित किया गया है। विदेशी नागरिकों की भारत यात्रा को लेकर खासी सावधानी भी बरती जा रही है। इसी के चलते धार की देव होटल से स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया था कि फ्रांस के रहने वाले दो विदेशी नागरिक धार होटल में आकर ठहरे हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला हरकत में आया व इन विदेशी यात्रियों से संपर्क कर इनके स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किए गए। विभाग के डॉक्टर के सी शुक्ला के अनुसार साइमन्स और डोनकी नामक उक्त फ्रांस निवासी 7 तारीख को भारत घूमने की दृष्टि से मुंबई आए थे। वहां से राजस्थान होते हुए अब वे मांडव जा रहे हैं। सूचना के बाद का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जो प्राथमिक तौर पर पूर्ण स्वास्थ्य पाए गए एवं इस मामले की सूचना आगे विभागों को भी दे दी गई है।
Recommended