शामली: तालाब के पानी से किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद
  • 4 years ago
शामली: कांधला थाना क्षेत्र के गांव डूढ़ार में गांव का तालाब ओवरफ्लो हो जाने के कारण तालाब का पानी पास के ही किसानो के खेतो में भर जाने से किसानो की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। किसानों ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर मुआवजे की मांग की है, दरअसल आपको बता दें कि एक सप्ताह से हो रही रुक रुक कर बरसात के कारण जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव डूढ़ार में तालाब ओवरफ्लो हो चुका है। ग्रामीणो का आरोप है। कि कई बार ग्राम प्रधान को तालाब की खुदाई के लिए कह चुके है। मगर ग्राम प्रधान ने आज तक तालाब की ओर देखा भी नही जिसके चलते बरसात होने से तालाब का पानी कई किसानो की गेहूं की फसल में भर गया। जिससे किसानो की सैकड़ो बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। जिसके चलते किसानो ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर मुआवजे की मांग करते हुए तालाब का सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग की है।
Recommended