Coronavirus : वायरस से बचने के लिए तैयार हो चुकी है वैक्सीन, इस देश ने किया दावा । Boldsky
  • 4 years ago
The corona virus which has become an epidemic has wreaked havoc all over the world. The World Health Organization (WHO) has declared the novel corona virus an epidemic. Many people have died due to this epidemic, while many people are still battling after getting caught by this virus. Amidst this fear, a news has come to the public about the Corona virus. It is being told that scientists of Israel's Institute for Biological Research have broken this dangerous disease. Scientists at the institute have claimed that the corona virus (COVID-19) vaccines have been made and will soon get official recognition.

महामारी बन चुके कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने नोवल कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. इस महामारी से कई लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं कई लोग इस वायरस की चपेट में आने के बाद अभी भी जूझ रहे हैं. इस डर के बीच लोगों के लिए कोरोना वायरस को लेकर एक राहत देने वाली खबर सामने आई है.बताया जा रहा है कि इजराइल के इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च के वैज्ञानिकों ने इस खतरनाक बीमारी का तोड़ निकाल लिया है. इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस (COVID-19) के टीके बनाए जा चुके हैं और उन्हें जल्द ही आधिकारिक मान्यता भी मिल जाएगी

#Coronavirus #CoronavirusVaccine
Recommended