sharab
  • 4 years ago
राजसमंद. वित्तीय वर्ष के लिए 14३ समूह की 181 शराब की दुकानों के लिए गुरुवार को लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई। सर्वाधिक आवेदन मेहंदुरिया के लिए ४२१ आए जबकि सात दुकानों के लिए एक-एक आवेदन ही प्राप्त हुआ। विभाग को लॉटरी के माध्यम से कुल १८ करोड़ ५९ लाख ५० हजार की आय हुई है। दुकानों के आवंटन के लिए गुरुवार को पुरानी कलेक्ट्री परिसर में जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एसपी भूवनभूषण यादव की अध्यक्षता में जिला आबकारी अधिकारी जगदीश प्रसाद व समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक गिरीश भटनागर की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई। विभाग ने लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से सफल आवेदकों की लिस्ट तैयार कर लॉटरी प्रक्रिया में एक आवेदक का चयन किया। इसके अलावा दो आरक्षित आवेदकों को रखा गया।