कांधला: ढोल नगाड़ो पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी, आज मनाई होली

  • 4 years ago
जनपद शामली पुलिस ने होली को सकुशल संपन्न कराने के बाद शामली पुलिस आज होली मना रही है, दरअसल जनपद शामली के कांधला थाना प्रांगण में आज चारों ओर खुशीयां हैं। जहां पर कांधला पुलिस ने मुस्तैदी के साथ पहले तो कस्बे के आम नागरिकों की होली को सकुशल संपन्न कराया है, और उसके बाद कांधला पुलिस आज होली की खुशियां एक दूसरे को बांटती हुई नजर आ रही है। यह तस्वीरे जनपद शामली के कांधला थाना प्रांगण की है। जहां पर कुछ पुलिसकर्मी ढोल नगाड़ो पर जमकर मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे है, और होली का जमकर लुफ्त उठा रहे है।

Recommended