Holi dhamal ।Holi me dil mil jate h।Holi song

  • 4 years ago
होली बहुत ही पवित्र त्यौहार है। पूरे भारतवर्ष में ये बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, होली अनेकता में एकता को दर्शाने वाला पर्व है। इस दिन सभी लोग अपनी दुश्मनी भुलाकर आपस में गले मिलते है, मिठाईयां खिलाते है ओर एक दूसरे को गुलाल लगा कर अपना प्यार जाहिर करते है। होली 2020 पर एक ऐसी ही अनुपम मिशाल देते श्री गोपी निवास फैमिली , जो एक साथ मिलकर होली भोज का भरपूर आनंद उठाते है। देखिए आंनद लीजिए, अपने साथियों को दिखाइए, भाईचारा बढ़ाइए, ओर इस वीडियो को like कीजिए subscribe जरूर कीजिए।। Happy Holi all of u.

Recommended