सिरसा नदी बचाओ जागरुकता रैली

  • 4 years ago
जसवंतनगर में पालिका द्वारा  निकाली गई सिरसा नदी बचाओ जागरुकता रैली में अनेक समाजसेवी व प्रतिनिधि शामिल हुए। रैली के माध्यम से निर्मल स्वच्छता का संदेश देकर नगर को साफ-सुथरा  रखने ने का प्रण दिलाया व खुद भी शपथ ली। पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को बस स्टैंड पानी की टँकी के मैदान से रैली का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में समाजसेवी डा. राज बहादुर सिंह यादव, भगीरथ यादव, सभासद विमल जैन, मो.जहीर, डा. अनवार सहित पालिका कर्मचारी व सैकड़ों सफाई कर्मी शामिल हुए। सिरसा नदी में फैली गंदगी में सफाई रखने का संदेश देते हुए नदियों के सम्मान के प्रति जागरुकता किया। लोगों ने निर्मल स्वच्छता रैली की सराहना की। साथ ही साफ-सफाई को आगे बढ़ने के लिए प्रण लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य था कि नगर में स्थित सिरसा नदी को स्वच्छ व निर्मल रखना। रैली बाजार बड़ा व छोटा चौराहा से होते हुए सिरसा नदी पल पहुंचकर सफाई अभियान में नदी में फैली गंदगी को साफ करने में चेयरमैन जौली व ईओ रामेंद्र ने कूड़ा उठाकर आरंभ किया। इस अवसर पर पालिका कर्मचारियों व समाजसेवियों ने सिरसा नदी में फैली गंदगी समाप्त के लिए सहयोग करने की शपथ ली।

Recommended