कैराना पुलिस ने दो डग्गामार की सीज

  • 4 years ago
कैराना। पुलिस ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो गाड़ियों को सीज कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने कैराना-पानीपत रूट पर दौड़ने वाली डग्गामार गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने डग्गामारी में दौड़ रही दो ईको गाड़ियों को कांधला तिराहे से पकड़कर सीज कर दिया है।

Recommended