ट्रक चोरी मामले में ट्रक छोडकर भागा आरोपी चालक
  • 4 years ago
थानाभवन -झारखण्ड के वैशाली निवासी चिकित्सक विक्रम सिह पुत्र अरूण थानाभवन के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर तैनात है। डा.विक्रम ने दो ट्रक ले रखे थे जिसे पीडित चिकित्सक ने आरोपी ट्रक चालक खालिद को गत चार माह पूर्व ठेके पर दे दिये थे। तभी से आरोपी  दोनो ट्रकों को चला रहा है। आरोप है कि आरोपी ने पीडित ट्रक स्वामी को ट्रक का कोई भाडा नही जमा कराया। यही नही आरोपी ने बताया था कि एक ट्रक बागपत से चोरी हो गया है। जिसकी तहरीर स्वयं आरोपी खालिद ने ही बागपत कोतवाली पर देकर चोरी की सूचना दर्ज करा दी। पीडित को जब शक हुआ तो पीडित ने थानाभवन थाना प्रभारी से मामले की जानकारी देकर ट्रक बरामदगी की गुहार लगायी। जिसपर थानाभवन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी। पुलिस ने जब मामले में सख्ती करनी प्रारम्भ की तो अपने को फसता देख आरोपी मामले को बदलने के लिए ट्रक को थानाभवन अस्पताल के पास छोडकर फरार हो गया। ट्रक से एक बेटरी व चार टायर गायब थे। उधर थानाभवन पुलिस की जांच की सूई लगातार ट्रक चालक आरोपी खालिद की ओर दौड रही थी। जिसके चलते मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी खालिद को रतन पैट्रोल पम्प के पास से गिरफतार कर लिया। पूछताछ की तो आरोपी ने ट्रक को स्वयं गायब करने की बात कूबूल की। पुलिस ने आरोपी को संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। 
Recommended