रतलाम: प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की अनूठी पहल, दोने पत्तल से युवक ने बनाया जैविक खाद
  • 4 years ago
शहर को प्लास्टिक से मुक्त करवाने के लिए अब समारोह में उपयोग हो चुके दोना पत्तल अब नहीं जाएंगे गंदगी में, रतलाम जिले की ग्रामीण द्वारा एक अनूठी पहल की गई, जहां दोने पत्तल को युवक द्वारा जैविक खाद बनाने में काम में लिया जा रहा है। इस पहल द्वारा जो भी कार्यक्रम समारोह में दोने पत्तल का प्रयोग होता है, वे उस उपयोग दोने पत्तल को जैविक खाद में बदल देंगे, जो किसानों को भी काम में आएंगा।
Recommended