कैराना: श्मशान घाट का जीर्णोद्धार कराने की कवायद

  • 4 years ago
कैराना। खुरगान रोड पर स्थित श्मशान घाट के जीर्णोद्धार कराए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। एसडीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ में श्मशान घाट पर पहुंचकर भूमि के बारे में जानकारी ली गई। बाईपास के निकट खुरगान रोड किनारे श्मशान घाट स्थित है। श्मशान घाट की बाउंड्री भी हो रही है, जिसके जीर्णोद्धार की कवायद शुरू कर दी गई है। गुरूवार को एसडीएम मणि अरोड़ा तहसीलदार व नगरपालिका की टीम के साथ श्मशान घाट पर पहुंची। जहां उन्होंने श्मशान के बारे में उसकी भूमि की जानकारी हासिल की। उन्होंने नगरपालिका से पूछा कि श्मशान घाट नगर हदूद में हैं या फिर बाहर हदूद में लगता है। नगरपालिका ने बताया कि नगर हदूद से बाहर है। इस पर एसडीएम ने कहा कि श्मशान घाट का प्रक्रिया के तहत जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

Recommended