कांधला मिशन इंद्रधनुष संचारी रोगों को शमीटिंग कर NMOको प्रशिक्षण

  • 4 years ago
जनपद शामली कें  कांधला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रहीं मिशन इंद्र धनुष योजना व संचारी रोगों को लेकर राजकीय अस्पताल में सांय कालीन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों सहित एएनएम के द्वारा भाग लिया गया। कस्बे के राजकीय अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मिशन इंद्र धनुष योजना और संचारी अभियान के अंतर्गत गुरूवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम से फीडबैक लिया गया। बैठक में बीपीएम तौहीद ने बताया कि मिशन इंद्र धनुष योजना के तहत क्षेत्र के गांव गंगेरू में चार परिवार चिंहित किए गए है, जो अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं करा रहे है। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए हर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जायेगा। उक्त समिति में स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल रहेगी। समिति गांव में बैठक कर ग्रामीणों को मलेरिया, डेंगू और कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देने के साथ हीं उक्त बीमारियों से बचने के उपाय भी बतायेगी। बैठक में डाक्टर विरेंद्र सिंह, डाक्टर तिलक कुमार, डाक्टर रामबीर सिंह सहित एएनएम मौजूद रहीं।

Recommended