US Airstrike Taliban | US Taliban | US Taliban Peace deal | Top Headlines 05 March | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The peace agreement between the US and the Taliban on February 29 could not last even 48 hours. The US has airstrike on Taliban fighters to save Afghan soldiers. So far 29 cases of corona virus have been reported in India. The crowd of people buying masks and hand sanitizers in the medical stores of Delhi is increasing. There has been a shortage of masks and hand sanitizers.More than 100 people died due to Corona virus in Italy. All schools and universities have been closed for security till 15 March. A new death warrant to hang Nirbhaya's convicts will be heard today in Patiala House Court. Regarding the issuance of new death warrant, the time has been fixed at 2 pm today. The match will be played between India and England in the first semi-final of the ICC Women's T20 World Cup today.

अमेरिका और तालिबान के बीच 29 फरवरी को हुआ शांति समझौता 48 घंटे भी नहीं टिक पाया. अमेरिका ने अफगानिस्तान के सैनिकों को बचाने के लिए तालिबानी लड़ाकों पर एयरस्ट्राइक की है. भारत में कोरोना वायरस के अब तक सामने आए 29 मामले. दिल्ली के मेडिकल स्टोर में मास्क और हैंड सैनेटाइज़र खरीदने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है. जिससे मास्क और हैंड सैनेटाइज़र की कमी हो गई है. इटली में कोरोना वायरस की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत. सभी स्कूल और विश्वविद्यालयों को सुरक्षा के मद्देनजर 15 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. निर्भया के दोषियों को फांसी के लिए नए डेथ वारंट पर पाटियाला हाउस कोर्ट में आज सुनवाई होगी. नया डेथ वॉरंट जारी करने के संबंध में आज दोपहर दो बजे का समय तय किया गया है. आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा मैच.

#TopNews #Headlines #LatestNews
#USTaliban #Coronavirus
Recommended