गुस्साए ग्रामीणों ने अन्ना मवेशियों को किया ब्लाक मुख्यालय में बंद
  • 4 years ago
हरदोई ,भरखनी ब्लॉक में आखिरकार ग्रामीणों का गुस्सा तब शांत हुआ जब एसडीएम सवायजपुर ने मौके पर पहुचकर ग्रामीणों की बात सुनी और उनकी समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वाशन दिया। आपको बता दें कि आज सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने फसलों को चौपट कर रहे अन्ना मवेशियों को लेजाकर ब्लाक मुख्यालय में बंद करके उसमे ताला जड़ दिया था। मुख्यालय में मवेशी बंद होने की जानकारी ने जिम्मेदारों में अफ़रातफ़री मचा दी। सभी ने ग्रामीणों को बात करके समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण नही माने। उन्होंने एसडीएम से बात करने की बात रखी। मौके पर पहुचें एसडीएम ने ग्रामीणों की बात सुनी। ग्रामीणों ने अपनी शिकायते रखी। और समाधान का आश्वाशन दिया। एसडीएम ने बीडीओ को अन्ना मवेशियों को गौशालाओं में टैग लगाकर भेजने का निर्देश दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। और मवेशियों को ब्लाक से निकाला गया।
Recommended