Kapil Dev backs Virat Kohli and Suggests Indian Team Skipper to practice more | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Indian captain Kapil Dev believes that this could be because Kohli’s reflexes and his eyesight might have slowed down and hence, he now needs to go back and practice more against the straight deliveries. India captain Kohli, arguably the best batsmen in the world scored 38 runs and averaged 9.50 in the two Tests against New Zealand. The New Zealand tour was forgettable for Virat Kohli. He could score only one half-century across 11 innings in the all the three formats.

टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद पूर्व कप्तान कपिल देव भड़क उठे हैं. साथ ही कपिल देव ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान भी दिया है. कपिल देव ने कहा है कि कोहली की आँख कमजोर हो गयी है. दरअसल, भारतीय टीम को न्यूजलैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. दोनों सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को क्लीन स्वीप किया. इस दौरान टेस्ट सीरीज में कोहली मात्र 38 रन ही बना सके. दिलचस्प बात ये है कि कोहली सिर्फ 95 गेंद ही टेस्ट सीरीज में खेल सके. ये पहला मौका है जब कोहली किसी भी सीरीज में 100 गेंद नहीं खेल सके. इस पूरे दौरे पर कप्तान कोहली महज 218 रन ही बना पाए जो उनके करियर का अब तक का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है.

#KapilDev #ViratKohli #India

Recommended