दिल्ली हिंसा के लिए पुलिस से ज़्यादा लीडरशिप को फेल मानते हैं पूर्व आईएएस अधिकारी
  • 4 years ago
दिल्ली में हुई साप्रदायिक हिंसा के ख़िलाफ़ दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले विरोध-प्रदर्शन से पहले ही दिल्ली पुलिस ने लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद लोगों ने जंतर-मंतर का रुख किया। गोन्यूज़ से बात-चीत में पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने कहा कि रामलीला मैदान में विरोध-प्रदर्शन को इजाज़त नहीं मिली जबकि रामलीला मैदान सड़क पर नहीं है। उन्होंने कहा कि विरोध-प्रदर्शन को रोकने का कोई मतलब नहीं बनता। 

कन्नन गोपीनाथन ने कहा कि इन सब की वजह से ऐसा लगता है कि हम एक लोकतांत्रिक देश से हटकर कहीं और जा रहे हैं। दिल्ली हिंसा पर उन्होंने कहा कि दिल्ली एक ऐसी जगह है जहां कंट्रोल करना सबसे आसान है क्योंकि यहां पर पूरा एडमिनिस्ट्रेशन है। उन्होंने कहा कि पुलिस से ज़्यादा असफलता लीडरशिप की है।

देखिये गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा ने उनसे बात की।
Recommended