नीमचः कर्मचारीयों का वेतन रोकने हेतु स्वास्थ्य मंत्री को सौप ज्ञापन

  • 4 years ago
नीमच में न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मवचारी संघ ने नायाब तहसीलदार पिकी साठे जिला कलेक्टर व सवास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट के नाम कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा की वर्तमान में नीमच जिले में मुख़्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई द्वारा षडयंत्र पूवर्क हमारे सवर्ग द्वारा सम्पादिक कार्यो की आधी अधूरी समीक्षा करके कर्मचारियों की वेतन वर्धिया रोकना, वेतन में से 10 दिवस का वेतन काटना, ये कार्यवाही कर्मचारियों को किसी प्रकार के कारण बताओं सूचना पत्र नहीं देते हुए एक पक्षीय कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी भी दी है कि अगर 7 दिवस के अंदर समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो 16 मार्च से अनिशचित कालीन हड़ताल पर जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने 2 उप स्वास्थ्य केंद्र पालसोड़ा के उप स्वास्थ्य पर कार्यरत सीएचओ पद से हटाया जाने व 3 एनसीडी अभियान का भुगतान हेतु भी शर्त रखी हैं।

Recommended