शामली तेज रफ्तार का कहर ट्रक की टक्कर से किशोर की मौत,दंपत्ति घायल
  • 4 years ago
शामली। ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में एक बाईक चालक का संतुलन बिगड गया, जिसकी चपेट में आकर एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि पिता और माता को गंभीर अवस्था में शामली के राजकीय चिकित्सालय से हायर सैंटर के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटराडी निवासी रविन्द्र अपनी बाईक से पत्नी पूनम और 5 वर्षीय बच्ची साक्षी को लेकर किसी कार्य से शामली आ रहा था। बताया जाता है कि जब वह शामली के बुढाना फाटक के निकट पहुंचा तो इसी दौरान ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में उसका संतुलन बिगड गया। ट्रक द्वारा बाईक में टक्कर मार दिए जाने से तीनों सडक पर जा गिरे और साक्षी की ट्रक के पहिये के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पिता रविन्द्र की दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि मां पूनम के पैर की हडडी टूटने से निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पकडे गए ट्रक चालक ने अपना नाम रहीम अहमद निवासी अनंत नाग बताया है। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 
Recommended