India vs New Zealand : 3 Mistakes that Cost Team India in Christchurch Test on Day 2 |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The second day saw some brilliant fielding from the Indian side. Ravindra Jadeja was outstanding in the field, picking catches from every position he was stationed at. Besides, Jasprit Bumrah was back in action, notching up three wickets. In every second over of India’s second innings, Mayank Agarwal gave his wicket to Trent Boult. Similarly, like the first day, he was given LBW on the bowling of Trent Boult. And nothing changed for Virat Kohli also. As he was lbw by Colin de Grandhomme.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवा कर 90 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत 1 रन और हनुमा विहारी 5 रन बनाकर क्रीज पर थे. वहीं, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. जबकि साउदी ने पृथ्वी शॉ को आउट किया. दूसरी ओर, विराट कोहली 14 रन बनाकर कोलिन डि ग्रैंडहोम के शिकार हुए. अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. आइये एक नजर डालते हैं उन 3 बड़ी गलतियों पर जो टीम इंडिया ने दूसरे दिन की.

#TeamIndia #INDvsNZ #ViratKohli

Recommended