India vs New Zealand,2nd Test :3 Mistakes Team India did in Christchurch on 1st Day|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Kyle Jamieson's maiden Test five-for triggered an India collapse as New Zealand made a strong start to the second and final Test on Saturday. Jamieson tore through India, who went from 194-5 to 242 all out in a remarkable tea session on day one in Christchurch, with figures of 5-45 in 14 overs. New Zealand reached stumps at 63-0, trailing by 179 runs, thanks to openers Tom Lathan (27 not out) and Tom Blundell (29 not out) at Hagley Oval.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 242 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली जबकि चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ ने 54-54 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने 5 विकेट झटके. इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बना लिए हैं. खैर, मुद्दे की बात ये है कि पहले दिन भारतीय टीम ने क्या-क्या बड़ी गलतियां की. एक नजर हम लोग उसपर डालते हैं.

#TeamIndia #ViratKohli #INDvsNZ
Recommended