पोला डूंगर में हिरण दिखने से क्षेत्रवासी हुए खुश

  • 4 years ago
मंदसौर। धार्मिक स्थल पोला डूंगर की पुरातत्व विभाग की उपेक्षा से ग्रामवासी नाराज गरोठ मंदसौर जिले के कोटडा खुर्द गांव के करीब पोला डोंगर नामक एक प्राचीन धरोहर है।  यह पूरी तरह आसपास जंगल से घिरा हुआ होने के कारण इस क्षेत्र में जंगली जानवर आए दिन दिखाई देते हैं, लेकिन इस क्षेत्र में पहली बार हिरण दिखाई दिए। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल जंगली जानवरों के लिए बहुत ही उपयुक्त हैं। इसी के मद्देनजर आसपास के क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों एवं किसानों में जंगली जानवर दिखाई देने से हर्ष व्याप्त हैं।  उनका कहना है कि पुरातत्व विभाग यदि ध्यान दें तो यह निर्जन स्थान पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही अच्छ हो जाएगा। मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा से सटे इस स्थान को यदि पर्यटन की दृष्टि से अच्छा कर लिया जाए तो आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों एवं छोटे दुकानदारों किसानों को रोजगार भी मिलेगा।  हिरण के छोटे-छोटे बच्चों को आसपास रहने वाले खेती करने वाले किसान ने देखा तो खुशी की लहर दिखने लगी।  ग्रामीणों ने पुरातत्व विभाग से मांग की है कि ऐसी धरोहर, जिसे लोग दूर-दराज से देखने आते हैं ,वह पूरी तरह खंडहर हो चुकी है।  उस पर पुरातात्विक विभाग ध्यान दें। 

Recommended