Justice Arun Mishra ने की PM Modi की तारीफ, विरोध में उतरे बार एसोसिएशन के मेंबर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Supreme Court judge Arun Mishra has come into controversy by praising Prime Minister Narendra Modi. Differences have deepened in the top lawyers of the Supreme Court regarding his statement. According to the news agency PTI, the Supreme Court Bar Association i.e. SCBA put forward a message from its chairman Dushyant Dave in which a 'proposal' was said. This 'proposal' was discussed because it was allegedly signed by people who were angry with Justice Mishra's statement.

सुप्रीम कोर्ट के जज अरुण मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करके विवादों में आ गए हैं। उनके बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आला वकीलों में मतभेद गहरा गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन यानी एससीबीए ने अपने अध्यक्ष दुष्यंत दवे का एक संदेश आगे बढ़ाया जिसमें एक 'प्रस्ताव' की बात कही गई। ये 'प्रस्ताव' इसलिए चर्चा में रहा क्योंकि इस पर कथित रूप से उन लोगों के दस्तखत थे जो जस्टिस मिश्रा के बयान से नाराज थे।

#JusticeArunMishra #SupremeCourt #OneindiaHindi
Recommended