युवती ने छेड़खानी के आरोपी युवक को पकड़कर पीटा

  • 4 years ago
मुजफ्फरनगर. जिले में एक युवक को छेड़खानी भर पड़ गया। युवती ने आरोपी की हरकत का विरोध करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया। यह देख मौके पर जुटे लोगों ने भी आरोपी को जमकर पीटा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 



किसी ने बाल पकड़कर खींचा तो कोई थप्पड़ लगाता रहा

ये मामला बीते सोमवार की दोपहर मीरापुर थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड का है। यहां एक युवती बस का इंतजार कर रही थी। तभी वहां एक युवक पहुंचा। वह युवती को अकेला पाकर उस पर फब्तियां कसने लगा। युवती ने उसकी इस हरकत के लिए चेताया, लेकिन आरोपी नहीं माना। तभी युवती ने आरोपी युवक को दबोचकर पीटना शुरू कर दिया। सरेराह पिटाई देख लोग मौके पर जुट गए। 



जेल भेजा गया आरोपी युवक

लोगों ने भी आरोपी युवक को पीटना शुरू कर दिया। कोई उसके बाल पकड़ कर चांटे लगा रहा था तो को लात घूंसो से उसकी मजम्मत करने में जुटा था। सड़क पर हो रहे हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ से आरोपी युवक को बाहर निकाला। छेड़छाड़ करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

Recommended