सीबीएसई के बोर्ड एग्ज़ाम टलने से बच्चे परेशान, नई तारीख़ों का ऐलान जल्द

  • 4 years ago
उत्तर पूर्वी दिल्‍ली में तीन तक चली हिंसा के चलते प्रभावित इलाक़ों में बोर्ड एग्ज़ाम टाल दिया गया है. जिन हिस्सों में बोर्ड एग्ज़ाम चल रहे हैं, वहां पहुंचे बच्चों और पेरेंट्स ने इसपर चिंता ज़ाहिर की. बच्चों ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में ऐन वक़्त पर एग्ज़ाम टलना उनकी मुश्किलें बढ़ाने वाला है.

more @ gonewsindia.com

Recommended