सड़क गड्ढों में तब्दील नहीं ध्यान दे रहे जिम्मेदार
  • 4 years ago
गोंडा शासन द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने का फरमान बेअसर साबित हो रहा है l खासतौर से ग्रामीण अंचलों की लोकनिर्माण विभाग की सड़कें पूरी तरह से बदहाल हो चुकी हैं l साथ देखने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है l कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है l फिर भी जिम्मेदारों द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है l इसका सबसे ज्यादा खामियाजा स्कूली छात्र छात्राओं को झेलना पड़ता है l जिन्हें प्रतिदिन विद्यालय जाना होता है l आए दिन कोई न कोई छात्र इस मार्ग पर गिरकर चोटिल हो जाता है l बता दें कि रुपईडीह विकासखंड की ग्राम पंचायत बिछुडी से कोचवा ग्राम पंचायत होते हुए गोंडा बहराइच राजमार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण वर्ष 2012 में सपा शासनकाल में कराया गया था l. तब से आज तक की सड़क पर कोई भी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया l जिससे सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है l यह हाल तब है , जब शासन द्वारा लगातार सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के आदेश दिए जा रहे हैं l फिर भी ग्रामीण अंचलों की सड़कों की हालत से बदतर होती जा रही है l ग्रामीणों में दद्दन पांडे , मलखान पांडे सहित कई दर्जन ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है l
Recommended