Donald Trump को परोसा गया Broccoli Corn Samosa VIRAL, जानें आलू समोसे से कैसे है अलग | Boldsky

  • 4 years ago
US President Donald Trump has arrived in India with his wife Melania and daughter Ivanka. President Trump landed Ahmedabad in Gujarat, where he was received by PM Modi himself yesterday. No effort was left to prepare for the first day of this visit of President Donald Trump to India. From Motera Stadium to the Sabarmati Ashram, the trump was welcomed everywhere in grand and special ways. A special menu was also prepared at the Sabarmati Ashram to welcome Trump, which has now sparked debate on social media. Various types of talk and memes are being made about the 'Broccoli Samosa' served to the trump on social media users. Actually, instead of traditional potato samosas, this broccoli samosa looks strange to everyone. People are trying to know what is so special in this samosa, Which makes it different from potato samosas. Let us know why Broccoli Samosa is different.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने गुजरात के अहमदाबाद लैंड किया, जहां कल उनका स्वागत खुद पीएम मोदी ने किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस भारत दौरे का पहला दिन खास बनाने के लिए तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। मोटेरा स्टेडियम से लेकर साबरमती आश्रम तक, ट्रंप का स्वागत हर जगह भव्य और खास तरीकों से किया गया। ट्रंप के स्वागत में साबारमती आश्रम में एक खास मेन्यू भी तैयार किया गया था, जिसपर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स पर ट्रंप को परोसे गए 'ब्रोकली समोसे'(Broccoli Samosa) को लेकर तरह तरह के बातें और मेम्स बन रहे हैं। दरअसल पारंपरिक आलू वाले समोसे की जगह यह ब्रोकली समोसा सबको अजीब लग रहा है। लोग जानना चाह रहे हैं कि इस समोसे में ऐसा क्या खास है, जो इसे आलू के समोसे से अलग करता है। आइये जानते हैं कि ब्रोकली समोसा क्यों अलग है ।

#DonaldTrumpIndiaVisit #TrumpBroccoliCornSamosa #DonaldTrumpMenuViral

Recommended